Saturday, April 21, 2012

मेघवाल समाज ने लिखे सामूहिक विवाह के सावे

देसूरी,17 अप्रेल। कोट सोलंकियान ग्राम में स्थित हरचंदपीर आश्रम में आयोजित होने वाले मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सावे लिखे गए। श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा द्वारा आगामी एक मई को आयोजित हो रहे इस आयोजन के दौरान कुल इक्यावन जोड़ें परिणय सूत्र में बंधेगें। कोट सोलंकियान ग्राम में स्थित हरचंदपीर आश्रम में पीर गुलाबदासजी महाराज एवं गादाणा बायोसा मंदिर के प्रमुख प्रतापराम गोयल के सानिध्य व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस सावा लेखन कार्यक्रम का शुभारंभ विनायक पूजन के साथ हुआ। इसी के साथ अलखजी,रामदेवजी एवं हरचंदपीर की पूजा अर्चना एवं जैकारों व नगाड़ो,ढ़ोल थाली की गूंज के साथ सावे लिखे गए। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाये गए मंगल गीतों के साथ कोट सोलंकियान परगने के दस ग्रामों की ओर से जोड़ो के परिजनों को वर-वधु की बड़ी सहित अन्य वैवाहिक सामग्री का वितरण भी किया गयां संस्थान की देसूरी शाखा के अध्यक्ष फूसाराम माधव ने बताया कि विवाह समारोह के दौरान 108 कलश यात्रा,घोड़ो और हाथी के साथ बंदोली आयोजन होगा। बैठक में केन्द्रीय संस्थान के पदाधिकारी लक्ष्मण बेगड़,मोहनलाल भाटी,भंवरलाल कोलर,सकाराम दहिया,संस्थान की देसूरी शाखा के उपाध्यक्ष एड़वोकेट श्रीपाल मेघवाल,विनोद मेघवाल,रतन भटनागर,प्रेम भटनागर,पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल परिहार,चिरपटिया सरपंच चौथाराम,मगरतलाव की पूर्व सरपंच श्रीमती छगनीदेवी,दलित नेता बस्तीमल सोनल,भंवरलाल जोजावर,विवाह समारोह समिति के पदाधिकारी पनोता से भलाराम मोबारसा,किकाराम इकरिया,दौलाराम मोबारसा,तेजाराम इकरिया,कोट सोलंकियान से जालाराम चौहान,वीरमराम मेसंड़,,रूपाराम परमार,नया गांव से वरदाराम,जीवाराम चौहान,कोलर से मांगीलाल पंवार,किकाराम,शंकरलाल भोपा,मोहनलाल पंवार,मगरतलाव से पुकाराम परमार,मांगीलाल मगरतलाव,गुड़ा गोपीनाथ से शंकरलाल,गुड़ा दुर्जन से सवाराम,मेवीखुर्द से डूंगाराम व सुखाराम तंवर,सोनाराम,उदाराम सहित हजारों की संख्या में मेघवाल समाज के लोग मौजूद रहें।