नेता प्रतिपक्ष ने किया मेघवाल की पुस्तक का विमोचन
बीकानेर संसदीय क्षेत्र से सांसद मेघवाल के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ है। इस अवधि में उनके द्वारा किए गए कार्यो और उपलब्धियों पर 'जनसेवा में अर्जुन राम मेघवाल' शीर्षक से पुस्तक प्रकाशित की गई है।
सुषमा स्वराज ने मेघवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उपस्थित अन्य सांसदों से भी अपने कार्यकालों का ब्योरा अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के समक्ष रखने की बात कही। पुस्तक को 26 शीर्षकों में विभाजित किया गया है। जिसमें परिचय, लोकसभा में उठाए गए प्रमुख मुद्दे, लोकसभा टीवी को दिए साक्षात्कार, आगामी प्राथमिकताएं, सांसद निधि कोष से क्षेत्र में कराए गए विकास का ब्योरा आदि संकलित की गईं हैं। इसके अतिरिक्त सांसद के रूप में पार्टी संगठन के लिए किए गए कार्यो एवं विदेश यात्रा का भी उल्लेख किया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।
[ कमेंट लिखें ] [ मित्र को ई-मेल करें ]
Topics:
नेता, प्रतिपक्ष, ने, किया, मेघवाल, की, पुस्तक, का, विमोचन
दिसंबर 2, 2010 की अन्य खबरें
Meghwal MP from Bikaner constituency of the term is one year. In this period the works and achievements by their "public service Arjun Ram Meghwal titled book is published.
Sushma Swaraj Meghwal appreciate the efforts of other MPs to present details of their tenures to the people of his constituency to speak of. Book is divided into 26 titles. Which introduces the major issues raised in the Lok Sabha, Lok Sabha TV interview, upcoming priorities, MP Development Fund were made in the details that were compiled etc.. In addition to the MPs as the party organization, functions and travel abroad has also been mentioned.
Indo - Asian News Service.
[Write comment] [Friend e - mail]
Topics:
Leader, Opposition, has done, Meghwal, of, Book, of, release
December 2, 2010 Other News
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 12:57 AM
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
लेबल: Opposition leaders have also released the book Meghwal
प्रतिक्रियाएँ:
Monday, January 30, 2012
मेघवाल समाज शिक्षित बनो; संगठित रहो; उन्नति करो
मेघवाल समाज शिक्षित बनो; संगठित रहो; उन्नति करो;
महासभा के उद्देश्य :-
1. भारतीय लोकतंत्र की रक्षा एवम भारत के विकास में सहयोग देना तथा मानव समरसता बढाना।
2. समाज में शिक्षा का वातावरण पैदाकर शैक्षिक जाग्रति पैदा करना।
3. समाज में समग्र मार्गदर्शन हेतु अच्छे साहित्य की रचना करना तथा सही मार्गदर्शन हेतु पत्रिका एवं पुस्तकों का प्रकाशन करना।
4. समाज को संगठित करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना तथा उनके नागरिक, सामाजिक एवं
5. समाज को संगठित करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना तथा उनके नागरिक, सामाजिक एवं राजनैतिक अधिकारों के लिये चेतना जाग्रत करना।
6. समाज में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि कार्यक्रम आयोजित करना।
7. समाज के लिये सामुदायिक भवन, छात्रावास तथा विद्यालयों आदि का निर्माण कर संचालन करना।
8. समाज में नारी उत्थान हेतु नारी शिक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना। परित्यक्ता, विधवा, बेसहारा नारियों के विकास के लिये समुचित मार्गदर्शन प्रदान करना।
9. समाज के विकलांग बच्चों के विकास हेतु समुचित कार्य करना।
10. समाज के युवा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना।
11. गरीब मेधावी छात्र/छात्राओं को तलाशना एवं समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
12. विवाह योग्य युवक/युवतियों का परिचय सम्मेलन करवाना।
13. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विवाह योग्य युवक/युवतियों को निःशुल्क विवाह के लिये योगदान करना।
14. समाज में व्याप्त बुराईयों, कुरीतियों एवं अंधविश्वासों को जड़ से समाप्त करने हेतु प्रचार-प्रसार करना।
15. समाज के किसानों को खेती में वैज्ञानिक तकनिकी का प्रशिक्षण दिलाना एवं उन्नत खेती करने के लियें प्रोत्साहित करना।
16. समाज में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं कर्मचारियों को संगठित कर न्याय दिलाना।
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 3:54 AM
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
लेबल: Meghwal Be educated society; stay organized; do progress;
प्रतिक्रियाएँ:
महासभा के उद्देश्य :-
1. भारतीय लोकतंत्र की रक्षा एवम भारत के विकास में सहयोग देना तथा मानव समरसता बढाना।
2. समाज में शिक्षा का वातावरण पैदाकर शैक्षिक जाग्रति पैदा करना।
3. समाज में समग्र मार्गदर्शन हेतु अच्छे साहित्य की रचना करना तथा सही मार्गदर्शन हेतु पत्रिका एवं पुस्तकों का प्रकाशन करना।
4. समाज को संगठित करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना तथा उनके नागरिक, सामाजिक एवं
5. समाज को संगठित करना, आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करना तथा उनके नागरिक, सामाजिक एवं राजनैतिक अधिकारों के लिये चेतना जाग्रत करना।
6. समाज में शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद आदि कार्यक्रम आयोजित करना।
7. समाज के लिये सामुदायिक भवन, छात्रावास तथा विद्यालयों आदि का निर्माण कर संचालन करना।
8. समाज में नारी उत्थान हेतु नारी शिक्षा एवं महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना। परित्यक्ता, विधवा, बेसहारा नारियों के विकास के लिये समुचित मार्गदर्शन प्रदान करना।
9. समाज के विकलांग बच्चों के विकास हेतु समुचित कार्य करना।
10. समाज के युवा शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना।
11. गरीब मेधावी छात्र/छात्राओं को तलाशना एवं समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना।
12. विवाह योग्य युवक/युवतियों का परिचय सम्मेलन करवाना।
13. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले विवाह योग्य युवक/युवतियों को निःशुल्क विवाह के लिये योगदान करना।
14. समाज में व्याप्त बुराईयों, कुरीतियों एवं अंधविश्वासों को जड़ से समाप्त करने हेतु प्रचार-प्रसार करना।
15. समाज के किसानों को खेती में वैज्ञानिक तकनिकी का प्रशिक्षण दिलाना एवं उन्नत खेती करने के लियें प्रोत्साहित करना।
16. समाज में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों एवं कर्मचारियों को संगठित कर न्याय दिलाना।
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 3:54 AM
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
लेबल: Meghwal Be educated society; stay organized; do progress;
प्रतिक्रियाएँ:
प्रमुख लोग meghwal samaj Key people
प्रमुख लोग meghwal samaj
Key people
ASHOKKUMAR BHATTI IS PRESIDENT-REPUBLICAN PARTY OF INDIA.GUJARAT STATE Afkir brother Vaghela 03 times minister of Gujarat, Social Justice Empowerment. The SSA Exact Minister of Social Justice Empowerment O.
Bhagat Ram Mialakie Punjab were the first among all of the SC that the Punjab Civil Services (PCS) has selected the first batch. He magistrate and other administrative positions and HR, IAS and Master of Daulat Ram together Mehoan worked to make the SC include [46].
Ms Suman Bhagat Jammu - Kashmir Government to the level reached in the Health and Medical Education Minister [47].
Bhagat Acunie Red Cloud was the first member of the Punjab Legislative Assembly was elected. He contested on the BJP ticket. [48]
Ms. Sneha Lata Kumar Bhagat, the first woman in Punjab Mehoan directly IAS (Indian Administrative Service) officer became. They then came to light when he Chennai during the All India Civil Services competition won two silver medals in swimming events. [49]
Ms. Vimla Bhagat was the first cloud that has been promoted to IAS. He became president of the Himachal Pradesh Public Service Commission [50].
Freedom fighter Mr. Dhnepat Ray burner Kaalera Acwru Bass was born in a Meghwal
Bhanwar Lal Meghwal education minister of Rajasthan [51].
Surender Alase a well-known journalist and media Mehwar Cell, Bilawal House, Pakistan's media coordinator. Mehwar in Pakistan within the community the most prominent and influential man. They cast Shidyuld Federation of Pakistan's founder president.
Asked Lal Vishwakarma National Awards (1998) and Shram Shri Award (2003) found [52].
Pro. Raj, National Chairman, Bhagat General Assembly [53] in India has worked for the unity of Mehoan. He Punjab, Haryana, Jammu and Kashmir, Rajasthan etc. Bhagat General Assembly established the state units. They create awareness among Mehoan to run social networking.
54.dhodh mla shree pema ram meghwal
55.mla shree pawan dugal(meghwal)
56.bikaner m.p arjun ram meghwal
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 12:48 AM
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
लेबल: bharat me meghwal samaj ko anek namo se jana jata h
प्रतिक्रियाएँ:
Key people
ASHOKKUMAR BHATTI IS PRESIDENT-REPUBLICAN PARTY OF INDIA.GUJARAT STATE Afkir brother Vaghela 03 times minister of Gujarat, Social Justice Empowerment. The SSA Exact Minister of Social Justice Empowerment O.
Bhagat Ram Mialakie Punjab were the first among all of the SC that the Punjab Civil Services (PCS) has selected the first batch. He magistrate and other administrative positions and HR, IAS and Master of Daulat Ram together Mehoan worked to make the SC include [46].
Ms Suman Bhagat Jammu - Kashmir Government to the level reached in the Health and Medical Education Minister [47].
Bhagat Acunie Red Cloud was the first member of the Punjab Legislative Assembly was elected. He contested on the BJP ticket. [48]
Ms. Sneha Lata Kumar Bhagat, the first woman in Punjab Mehoan directly IAS (Indian Administrative Service) officer became. They then came to light when he Chennai during the All India Civil Services competition won two silver medals in swimming events. [49]
Ms. Vimla Bhagat was the first cloud that has been promoted to IAS. He became president of the Himachal Pradesh Public Service Commission [50].
Freedom fighter Mr. Dhnepat Ray burner Kaalera Acwru Bass was born in a Meghwal
Bhanwar Lal Meghwal education minister of Rajasthan [51].
Surender Alase a well-known journalist and media Mehwar Cell, Bilawal House, Pakistan's media coordinator. Mehwar in Pakistan within the community the most prominent and influential man. They cast Shidyuld Federation of Pakistan's founder president.
Asked Lal Vishwakarma National Awards (1998) and Shram Shri Award (2003) found [52].
Pro. Raj, National Chairman, Bhagat General Assembly [53] in India has worked for the unity of Mehoan. He Punjab, Haryana, Jammu and Kashmir, Rajasthan etc. Bhagat General Assembly established the state units. They create awareness among Mehoan to run social networking.
54.dhodh mla shree pema ram meghwal
55.mla shree pawan dugal(meghwal)
56.bikaner m.p arjun ram meghwal
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 12:48 AM
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
लेबल: bharat me meghwal samaj ko anek namo se jana jata h
प्रतिक्रियाएँ:
Saturday, January 28, 2012
देसूरी : मेघवाल समाज आयोजित करेगा कोट सोलंकियान में सामूहिक विवाह
देसूरी : मेघवाल समाज आयोजित करेगा कोट सोलंकियान में सामूहिक विवाह
संवाददाता देसूरी ११ जनवरी
मेघवाल समाज ने कोट सोलंकियान में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। यह आयोजन मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के तत्वावधान में होगा। इससे पूर्व यह संस्थान मारवाड जंक्शन में सामूहिक विवाह का सफल आयोजन कर चुका हैं।
कोट सोलंकियान स्थित हरचंदवाणी अलख आश्रम में पीर गुलाबदासजी महाराज के सानिध्य,मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के अध्यक्ष फू साराम माधव की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय अध्यक्ष भोपाजी प्रतापराम गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में मेघवाल समाज ने इस सामूहिक विवाह के आयोजन की सहर्ष मंजूरी दी। इसी के साथ इस आयोजन के लिए समाज के भामाषाहों ने तीन लाख की धनराशि की घोषणा की और उपहारों एवं विवाह सामग्री की घोषणा करने की झडी लगा दी।
बैठक में बताया गया कि विवाह पंजीयन के लिए सात हजार की राशि जमा करानी होगी। वर-वधु को बालिग होना आवश्यक हैं और शपथ पत्र पर एक घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। विवाह समारोह की तिथि व विवाह की तैयारियों के संबध में निर्णय आगामी बैठकों में किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,केन्द्रीय प्रभारी लक्ष्मण बेगड एवं देसूरी ब्लॉक के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के पंच एवं युवक मौजूद थे। बैठक का संचालन मोहनलाल भाटी ने किया।
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 12:55 AM 0 टिप्पणियाँ
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
इस संदेश के लिए लिंक
लेबल: मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान
संवाददाता देसूरी ११ जनवरी
मेघवाल समाज ने कोट सोलंकियान में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया हैं। यह आयोजन मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के तत्वावधान में होगा। इससे पूर्व यह संस्थान मारवाड जंक्शन में सामूहिक विवाह का सफल आयोजन कर चुका हैं।
कोट सोलंकियान स्थित हरचंदवाणी अलख आश्रम में पीर गुलाबदासजी महाराज के सानिध्य,मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान देसूरी शाखा के अध्यक्ष फू साराम माधव की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय अध्यक्ष भोपाजी प्रतापराम गोयल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक में मेघवाल समाज ने इस सामूहिक विवाह के आयोजन की सहर्ष मंजूरी दी। इसी के साथ इस आयोजन के लिए समाज के भामाषाहों ने तीन लाख की धनराशि की घोषणा की और उपहारों एवं विवाह सामग्री की घोषणा करने की झडी लगा दी।
बैठक में बताया गया कि विवाह पंजीयन के लिए सात हजार की राशि जमा करानी होगी। वर-वधु को बालिग होना आवश्यक हैं और शपथ पत्र पर एक घोषणा पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। विवाह समारोह की तिथि व विवाह की तैयारियों के संबध में निर्णय आगामी बैठकों में किया जाएगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,केन्द्रीय प्रभारी लक्ष्मण बेगड एवं देसूरी ब्लॉक के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज के पंच एवं युवक मौजूद थे। बैठक का संचालन मोहनलाल भाटी ने किया।
प्रस्तुतकर्ता navratna mandusiya पर 12:55 AM 0 टिप्पणियाँ
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
इस संदेश के लिए लिंक
लेबल: मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान
Friday, January 6, 2012
श्रीमती मंजू मेघवाल

रविवार, २० नवम्बर २०११
श्रीमती मंजू मेघवाल
श्रीमती मंजू मेघवाल
पुष्कर (अजमेर) में 20 अप्रैल,1977 को जन्मी श्रीमती मंजू मेघवाल एम.ए. (लोक प्रशासन) तक शिक्षित हैं। इनका विवाह श्री ओमप्रकाश मेघवाल के साथ हुआ तथा आपके दो पुत्र हैं। पेशे से व्यवसायी श्रीमती मेघवाल तेरहवीं राजस्थान विधानसभा के लिए जायल (नागौर) विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई।
श्रीमती मेघवाल ने बिना राजनितिक पृष्ठ भूमि के उत्तरोतर सफलता हासिल की हैं। वर्ष 2000 में जायल पंचायत समिति में निर्विरोध पंचायत समिति सदस्य चुनी गई। इसी के साथ वे निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुई। प्रधान का कार्यकाल पूर्ण होते ही इन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी जताई। लेकिन तब इन्हें टिकिट नहीं दिया गया। इसके बावजूद ये कांग्रेस संगठन के प्रति जुड़ाव रखते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं देती रही। पिछले विधानसभा चुनाव में इन्हें टिकिट दिया गया। वे विधायक के रूप में निर्विचित हुई। ये राजस्थान विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण समिति तथा अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति की सदस्य रही हैं। दो माह पूर्व ही इन्हें कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
राज्यपाल श्री शिवराज पाटील ने 16 नवम्बर, 2011 को श्रीमती मेघवाल को राज्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग दिया गया हैं।
Smt. Manju Devi Meghwal
Party Name: Indian National Congress
Constituency: Jayal (SC),
Opp. Indian Public School,, Bypass Road, Jayal, Nagaur. Rajasthan
Phone No.: 01583-272327
3/1, Vidhayak Nagar (West), Jaipur
Mobile No.: 9413710526, 94133-68125
इसे ईमेल करें
इसे ब्लॉग करें!
Twitter पर साझा करें
Facebook पर साझा करें
1 टिप्पणियाँ इस संदेश के लिए लिंक प्रस्तुतकर्ता प्रमोदपाल सिंह मेघवाल
Subscribe to:
Posts (Atom)